Samastipur News:मोरवा : मोरवा उत्तरी पंचायत के लसकारा वार्ड एक में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद की अध्यक्षता में बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनायी गयी. मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश से आये प्रदेश प्रवक्ता सह जिला प्रभारी ब्रजेन्द्र कुमार पप्पू एवं प्रदेश महासचिव कमल किशोर कुशवाहा ने संयुक्त रूप से उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि बाबू जगजीवन राम जिन्हें बाबू भी कहा जाता है आजीवन देश का विभिन्न मंत्रालयों का प्रतिनिधित्व किया. सादा जीवन उच्च विचार को अपनाया. वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबू जगजीवन राम बिहार के एक ऐसे राजनेता थे जिन्होंने 30 वर्षो तक लगातार सासाराम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. पूर्व जिपा विभा देवी, देवनारायण सिंह, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, मो. बशीर, विपिन कुमार सिंह, फूल कुमारी कुशवाहा, सुरेश सहनी, मुकेश कुमार, अजय सिन्हा, सुजीत पटेल, हेमंत राम, नागो राम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें