Samastipur News:सफेद हाथी बन कर रह गयी नल-जल योजना की जलमीनार

सरकार की बहुप्रचारित हर घर नल का जल योजना बिथान प्रखंड के वार्ड 5 में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है.

By ABHAY KUMAR | July 7, 2025 4:41 PM
feature

Samastipur News:बिथान : सरकार की बहुप्रचारित हर घर नल का जल योजना बिथान प्रखंड के वार्ड 5 में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. वर्षों पूर्व यहां एक जलमीनार का निर्माण किया गया, लेकिन आज तक न तो पाइपलाइन बिछाई गई और न ही घर में नल से पानी पहुंच पाया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि यह जलमीनार अब शोपीस बनकर रह गई है. विभाग ने जैसे निर्माण के बाद इसे पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया हो. हालत यह है कि लोग आज भी पीने के पानी के लिए हैंडपंप और कुओं पर निर्भर हैं. गर्मियों में जलस्तर गिरने के कारण समस्या और गंभीर हो जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार केवल घोषणाएं करती है, जमीन पर कुछ नहीं दिखता. बिथान के वार्ड 5 की जलमीनार ही सरकार के दावों की असलियत दिखाने के लिए पर्याप्त है. कई लोगों ने आरोप लगाया कि योजना में लापरवाही और अधिकारियों की उदासीनता के कारण जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसा नहीं है कि यह समस्या केवल वार्ड 5 की है. प्रखंड के अन्य कई वार्डों में भी यही स्थिति बनी हुई है. जहां जलमीनार या पाइपलाइन अधूरी छोड़ दी गई है. इस बारे में पूछे जाने पर बिथान के प्रखंड विकास पदाधिकारी आफताब आलम ने कहा कि यह मामला पीएचईडी के अधीन है. संबंधित अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. वहीं पीएचईडी की जेई उषा कुमारी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. जल्द ही स्थल निरीक्षण कर इसकी जांच की जायेगी. स्थानीय लोग अब उम्मीद लगाये बैठे हैं कि वर्षों से लंबित यह योजना जल्द धरातल पर उतरे और उन्हें शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version