Samastipur news:मोहिउद्दीननगर : बेहतर सामूहिक सहभागिता व संगठन का केंद्र है जीविका. यह विशेष कर महिलाओं को आत्म संबल देता है. इससे समाज में मिलजुल कर बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. जीविका महिला सशक्तिकरण का माध्यम है. यह बातें शनिवार को राजाजान पंचायत में क्रांति जीविका संगठन की ओर आयोजित महिला संवाद के दौरान बीपीएम विजय कुमार मधुकर ने कही. अध्यक्षता सीमा कुमारी ने की. संचालन लेखापाल अजय कुमार ने किया. जीविका कर्मी सुशील कुमार, प्रियंका कुमारी व निरमा शर्मा ने बताया कि जीविका के माध्यम से सरकार ने महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. आज जीविका से जुड़ कर हजारों दीदियां न सिर्फ स्वयं की बल्कि अन्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है. इस दौरान एलईडी वाहन के माध्यम से जीविका दीदियों के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारियां दी गई. इस मौके पर श्वेता कुमारी, समुद्री देवी, सुनीता देवी, पूनम देवी, सुमन कुमारी, रागिनी देवी, पुष्पा देवी, समीर कुमार, विशाल कुमार, ममता देवी, ललिता देवी, कामिनी देवी, जय शंकर प्रसाद मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें