कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के गोपालपुर पाल टोला गांव में दो सोना चांदी व बर्तन साफ करने वाले फेरीवाला पर महिला के आरोप के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गयी है. मामले में सई पेट्रोल पंप के पास स्व. रामप्रीत राय की पत्नी कौशल्या देवी ने नाक में पहने गहना दिखाया. इसी दौरान साफ करने की बात भी कही गई है. जिसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि सोने का नाक में पहने गहने को बदल दिया है. गांव वालों ने इसकी सूचना कल्याणपुर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फेरीवाला को हिरासत में लेते हुए थाने चली गई. जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी गांव के टुनटुन साह के रूप में बताई गई है. हिरासत में लेकर फेरीवाले पूछताछ की जा रही है. दूसरे की पहचान बेगूसराय जिले के धानदार थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के स्व. सत्यनारायण साह के पुत्र ज्योतिष कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें