Loot in Samastipur:आभूषण दुकान से लाखों की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

कृष्णा ज्वेलर्स बर्तन दुकान में रविवार के दिनदहाड़े तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दुकान से तीन लाख से अधिक लूट लिये.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 7:39 PM
feature

Loot in Samastipur:कल्याणपुर :

थाना क्षेत्र के पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग के मोहनपुर हाट के समीप कृष्णा ज्वेलर्स बर्तन दुकान में रविवार के दिनदहाड़े तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने दुकान से तीन लाख से अधिक लूट लिये. विरोध करने पर दुकानदार को गोली मार दी. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. जख्मी की पहचान फूलबाबू साह के रुप में की गयी है. घटना के संबंध में दुकानदार के पारिवारिक सहयोगियों का बताना है कि रविवार को 11:45 बजे के बूंदाबांदी हो रही थी. इसी दौरान दुकान से आगे जाकर बाइक लगाकर तीन की संख्या में अपराधी बाइक से उतरे. सोना-चांदी दुकान के अंदर दाखिल हुए. अचानक हथियार के बल पर दुकान के अंदर बैठे ग्राहक व दुकानदार को कब्जे में ले लिया. लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसमें लगभग लगभग तीन लाख के चांदी के आभूषण के साथ कुछ सोने का आभूषण सहित काउंटर में रखे लगभग 15000 रुपए लूट लिये. लूट का सामान लेकर वहां से निकलने का प्रयास किया. जिसका दुकानदार ने विरोध किया. जिसके बाद एक अपराधी ने दुकानदार के दाहिने जांघ में गोली मार दी. जिसके बाद वह गिर गया. शोर मचाने पर मौके की नजाकत को भांपते हुए सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गये. पूसा की ओर जाने के क्रम में एक मोबाइल घटना स्थल से एक किलोमीटर आगे बरामद हुआ है. दुकानदार के ससुर राज नारायण साह ने बताया कि बारिश होने के कारण स्थानीय हाट के पंकज कुमार लूट से पूर्व दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान तीनों अपराधी दुकान में प्रवेश करते हुए दुकान संचालक फूलबाबू साह व ग्राहक पंकज को अपने कब्जे में करते हुए लूटपाट की घटना काे अंजाम दिया.

दोनों का मोबाइल छीनते हुए फरार हो गये अपराध

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version