Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के करीमनगर स्थित एक बंद घर से ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना की जानकारी गृहस्वामी को सोमवार को मोबाइल से दी. वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर गृहस्वामी सूरज कुमार चौधरी ने बताया कि करीब तीन दिन पूर्व घर को बंद कर जीजा के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए परिवार के साथ हाजीपुर गये थे. जब घर लौटकर आया तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजे एवं अंदर के ताले टूटें पड़े हैं. सूचना डायल 112 पुलिस को भी दी गई. सभी की मौजूदगी में देखा गया कि घर के सामान यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं. छानबीन के क्रम में स्टोरबेल में रखे करीब चार लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात गायब थे. इधर, पुलिस का बताना है कि आवेदन दिया गया. घटना को लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें