Samastipur News:एलएचबी कोच से लैस होगा जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस

दानापुर-जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस में भी अब एलएचबी कोच की सुविधा यात्रियों को मिल पायेगी.

By Ankur kumar | June 3, 2025 6:30 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : दानापुर-जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस में भी अब एलएचबी कोच की सुविधा यात्रियों को मिल पायेगी. यह ट्रेन अभी फिलहाल आइसीएफ कोच के साथ संचालित की जाती है. उम्मीद है अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसे एलएचबी कोच के साथ परिचालित किया जायेगा. पहले ही ट्रेन को एलएचबी कोच में बदलने के लिए प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी है. एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं, जिससे ये हल्के तो होते ही हैं. साथ ही इनकी मजबूती भी काफी ज्यादा होती है. इन कोचों में आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम और बेहतर सस्पेंशन होता है, जिससे झटके कम लगते हैं और सफर स्मूथ लगता है. इसके अलावा इन कोचों में एंटी क्लाइम्बिंग फीचर होता है. ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो भी जाये, तो ये कोच एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं. इससे यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा काफी हद तक सुनिश्चित हो जाती है. इन कोचों में सिस्टम लगा होता है, जिससे ट्रेन के डिब्बे आपस में मजबूत तरीके से जुड़े रहते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version