हसनपुर . गायत्री परिवार की ओर से आगामी 27 जुलाई को प्रखंड क्षेत्र में ज्योति कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर रूट चार्ट की तैयारी की गई. गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ उमेश साहू ने बताया कि आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने 1926 में प्रज्वलित अखंड ज्योति का अंश ज्योति कलश यात्रा जो पूरे विश्व को भ्रमण कर आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने के लिए भ्रमण कर रही है. इससे दुनिया में सद्बुद्धि लाने के लिए गांव-गांव घर-घर पहुंचने के लिए संकल्प के साथ भ्रमण करेगी. गायत्री माता सद्बुद्धि की देवी है. आज के युग में सच्ची मानवता को पुनः जागृत किये जाने की जरूरत है. मानव मात्र एक समान, जातिवंश सब एक समान, नर-नारी एक समान, नारी का सम्मान होना चाहिए. इससे संस्कृति का उत्थान हुआ है. गुरुदेव ने 1986 के दशक में बोले थे कि आज के दिन वह बातें सिद्ध हो रही है. उन्होंने बताया कि ज्योति कलश के पूरे 100 वर्ष होने के उपलक्ष्य में व गुरु माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी को लेकर यह ज्योति कलश यात्रा विभिन्न जगहों पर भ्रमण करेगी. इसमें शांतिकुंज हरिद्वार के संत भी रहेंगे. उन्होंने बताया कि इससे लोगों में पाप व अत्याचार की भावना का नाश होगा. सहायक प्रंबध ट्रस्टी डॉ ऋषि जयपाल ने बताया कि 27 की सुबह सखवा घाट से ज्योति कलश का स्वागत करते हुए प्रखंड क्षेत्र के कुरमन, अकोनमा, खोड़ी, बेलोन, आतापुर, रहठी, हसनपुर गांव, वीरपुर, मालीपुर, शासन, पिरौना, शोभेपुरा, जिर, महुली, बड़गांव होते हुए गायत्री शक्तिपीठ हसनपुर पहुंचेगी. जहां भव्य पूजन कार्यक्रम होगा.इसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.गायत्री परिवार के सदस्य ज्योति कलश के आगमन की तैयारी में जुटे हुए हैं. मौके पर डॉ उमेश साहू, डॉ ऋषि जयपाल, शम्भूनाथ, सुभाष कुमार, कृष्णदेव महतो, शिवव्रत प्रसाद सिंह, डॉ बैजनाथ, मुनीता सिंह, रशिम कुमारी, सोनी कुमारी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें