Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय भवन में ज्योतिराव गोविन्द राव फुले का जयंती समारोह मनाई गयी. अध्यक्षता शिक्षक नेता राजा राम महतो ने की. संचालन किसान सलाहकार प्रेमचंद सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने कहा कि ज्योतिराव फुले उस दौर में शिक्षा के लिए संघर्ष किया, जिस दौर में गरीब और समाज की अंतिम इकाई के लोगों में पढ़ने -लिखने के प्रति जागृति की घोर कमी थी. वक्ताओं ने समाज के वंचित तबके के लोगों व सभी महिलाओं को शिक्षा प्राप्त करने पर कड़ी पाबंदियां थी. उस दौर में काफी संघर्ष के बाद सदियों से शिक्षा वंचित लोगों व महिलाओं को शिक्षा दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह ने उन्हें शिक्षा के लिए जूझने वाला अद्वितीय योद्धा बताया. लोगों ने कहा कि गुलामगिरी समेत कई पुस्तकें समाज को नयी दिशा दे सकती हैं. इसे पढ़ने की जरूरत है. इससे वंचितों को अपने इतिहास की सटीक जानकारी मिलेगी. समारोह को अन्य लोगों के अलावा समाजसेवी अमरजीत ठाकुर, शिक्षक पप्पू कुमार राम, मान सिंह मधुकर, अशोक कुमार सहनी ने किया. मौके पर राजीव रंजन, राजेंद्र प्रसाद, महावीर प्रसाद सिंह, कंचन कुमार थे.
संबंधित खबर
और खबरें