Samastipur : कबीर ने निर्भीक होकर पाखंड का विरोध किया : डॉ. सुधीर

कबीर ने निर्भीक होकर समाज में पलने वाले पाखंड का विरोध किया था.

By ABHAY KUMAR | June 10, 2025 4:43 PM
feature

Samastipur : मोहिउद्दीननगर . कबीर ने निर्भीक होकर समाज में पलने वाले पाखंड का विरोध किया था. वे कट्टर सांप्रदायिक ताकतों के भी मुख्य विरोधी थे. अपनी बेवाकी से उन्होंने अंतःकरण की शुद्धता से सामाजिक एवं आध्यात्मिक चेतना का विकास किया. वे असल में मानवीय प्रेम के उद्गाता थे. यह बातें मंगलवार को बाबा बसावन रोड संतनगर बोचहा में आयोजित प्रांतीय कबीर जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए महंत डॉ. सुधीर साहेब ने कही. संचालन महंत अर्जुन साहेब ने किया. संतों ने कहा कि बिना त्याग और साधना के ईश्वरत्व की प्राप्ति नहीं हो सकती. कबीर दास आत्मज्ञान एवं परमात्म ज्ञान के लिए भी सद्गुरु की कृपा को मार्गदर्शन के रूप में अनिवार्य मानते थे. स्वयं का या पर में निम्मजन ही परमात्मा की प्राप्ति है. कबीर के विचार व वाणी आज भी इसलिए प्रासंगिक हैं. वे कठोर सत्य के अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध थे. यह सब महान भाव से नहीं, सेवा भाव और प्रेम भाव से संभव है. अपनी बेवाकी से कबीर ने अंतःकरण की शुद्धता के साथ सामाजिक एवं आध्यात्मिक चेतना का विकास किया. समाज में जो बौद्धिक विकृतियां का प्रादुर्भाव हो रहा है, उसका मूल कारण सत्यसंग का अभाव है. जिस प्रकार शरीर की पुष्टि के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार मन की शुद्धि के लिए सत्यसंग से बढ़ कर कोई अन्य साधन नहीं है. वर्तमान परिवेश में विभिन्न प्रकार की कुरीतियों के कारण समाज का समुचित विकास नहीं हो सका है. ऐसी स्थिति में खासकर युवाओं को आगे आकर स्वस्थ पहल करने की आवश्यकता है. वहीं संतों ने राज्य में शराबबंदी कानून को उचित ठहराते हुए कहा कि इसका प्रभाव सामाजिक क्षेत्र में तेजी से दिखने लगा है परंतु कतिपय असामाजिक व निहित स्वार्थी तत्व इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. इस दौरान सुमधुर भजन सुनकर श्रद्धालु भक्ति सागर में गोता लगा रहे थे. इससे पूर्व जयंती को आयोजन स्थल से भासिंगपुर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें संतों ने लोगों से आपसी सद्भाव कायम रखते बेहतर समाज बनाने की अपील की. मौके पर महेश दास, महंत सुरेश साहेब, महंत सहदेव साहेब, राम नारायण साहेब, लीला दासिन, उमदा दासिन, राम शरण साहेब, नीरस दास, रामप्रवेश साहेब, लालबाबू, मदन साहेब, हरेंद्र प्रसाद आर्य, गजेंद्र प्रसाद आर्य, राजीव कुमार, संजीव कुमार, दीपक कुमार, हिमांशु कुमार, आर्यन कुमार, गोपाल कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version