बिहार में दो कांवरियों की अकाल मौत, अंतिम सोमवारी को जल चढ़ाने से पहले निकल गए प्राण

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में अंतिम सोमवारी को जल चढ़ाने निकले दो कांवरियों की मौत अलग-अलग हादसे में हो गयी. एक सड़क हादसे में युवक कांवरिये की मौत हुई जबकि एक बुजुर्ग महिला कांवरिया अचेत होकर गिरी और उनके प्राण निकल गए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 4, 2025 5:57 PM
an image

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में अंतिम सोमवारी के दिन जलार्पण करने जा रहे दो कांवरियों की मौत हो गयी. उजियारपुर प्रखंड में एक बुजुर्ग महिला कांवरिया अचानक अचेत होकर सड़क पर गिर पड़ी और उनकी मौत हो गयी. जबकि दलसिंहसराय में ट्रक से टकराने पर बाइक सवार कांवरिया की मौत हुई है.

बुजुर्ग महिला कांवरिया की मौत

उजियारपुर प्रखंड के महिसारी पेट्रोल पंप के समीप रविवार की रात को एक वृद्ध महिला कांवरिया की मौत हो गई. मृतका अंगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी पंचायत के वार्ड 15 निवासी स्व. लुलहाई रजक की पत्नी व भोला रजक की मां बतायी गयी है.

ALSO READ: Photos: बिहार में सड़क पर चल रही नाव, घरों को निगल रही नदी, बक्सर से भागलपुर तक बाढ़ से हाहाकार

अंतिम सोमवारी के दिन जल चढ़ाने निकलीं, रास्ते में हो गयी मौत

महिला रविवार को अपने परिजनों के साथ सावन की अंतिम सोमवारी पर जल चढ़ाने के लिए बेगूसराय जिले के झमटिया घाट से गंगाजल लेकर समस्तीपुर स्थित बाबा थानेश्वर नाथ महादेव मंदिर जा रही थी. इसी बीच महिसारी पेट्रोल पंप के समीप अचानक अचेत होकर महिला गिर गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते, वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के परिजन शव को लेकर चले गये.

दलसिंहसराय में खड़ी ट्रक से टकराई कांवरिया की बाइक, मौत

दूसरी घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र की है. जहां एनएच 28 पर लंगड़ा चौक के पास रविवार की देर रात को जल चढ़ाने के लिए समस्तीपुर थानेश्वर स्थान जा रहे कांवरिये की बाइक एनएच किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में बाइक चला रहे कांवरिया की मौत घटनास्थल पर ही ही गई. जबकि बाइक के पीछे बैठा एक कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.

मृतक और जख्मी की पहचान

मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कुल्हारा गांव निवासी विनोद कुमार प्रसाद के पुत्र प्रभात कुमार (27) के रूप में हुई है. जबकि घायल की पहचान उसी गांव के सरोज महतो के पुत्र नितीश कुमार (16) के रूप में हुई. सरोज को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version