Samastipur News:रोसड़ा : देश की रक्षा करने के लिए सब कुछ देंगे छोड़, खौल उठा है खून रगों में चल सीमा की ओर. आचार्य विजयव्रत कंठ ने जब इन पंक्तियों का सस्वर काव्य पाठ किया तो राष्ट्रप्रेम का सागर लहरा उठा. मौका था सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल, बटहा में सैनिक कैडेट्स एवं एनसीसी कैडेट्स के द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह का. इसमें भारतीय सेना के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया. इस अवसर पर देशभक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने भाग लेकर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया. एनसीसी कैडेट ओरेन दास एवं स्वाति सुहानी ने जहां देशभक्ति गीत गाकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. वहीं सैनिक कैडेट ऐश्वर्य आनंद एवं कैडेट प्रेम प्रकाश ने कारगिल युद्ध पर जोरदार भाषण दिया. कहा कि वे उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. आचार्य सकलदेव कुमार ने भी देश भक्ति गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने देश के प्रहरियों के बारे में बताया कि किस प्रकार 24 घंटे सीमा पर सतर्क रहकर वे देश की सुरक्षा पर नजर रखते हुए हमारी और देश की रक्षा करते हैं. प्रधानाचार्य ने कैडेट्स के साथ मिल कर कुछ देशभक्ति गीत गाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कारगिल विजय दिवस के इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. मौके पर ड्रिल प्रशिक्षक ऋषिकेष सिंह, ललित कुमार झा और एनसीसी प्रभारी अशोक कुमार तत्पर रहे.
संबंधित खबर
और खबरें