Samastipur News:बिथान : स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कस्तूरबा गांधी की जयंती व आठवीं पास छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजित हुआ. छात्रा ने स्वागतगान प्रस्तुत किया. बीईओ मनोज कुमार मिश्र एवं संचालक मुसहरु पंडित ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा में पिछड़े व कमजोर वर्ग की बालिका शिक्षा ग्रहण करती है. इनमें पढ़ने की जो ललक दिखाई देती है उससे यह उम्मीद जगती है कि आने वाले भविष्य में ये बालिकाएं अवश्य कुछ कर दिखायेगी. यहां की बालिकाओं ने सीखा है कि समाज में अनुशासित रहना भविष्य के लिए शुभ संकेत है. आठवीं पास कर आगे की पढ़ाई करने के लिए टाइप- 4 में जायेगी. वार्डन अनिला कुमारी ने कस्तूरबा गांधी की जीवनी पर चर्चा की. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार यादव, पूर्व बीआरपी गुणानंद प्रसाद, शिक्षक बाल विजय कुमार, अनिल कुमार प्रभाकर, दिलीप पासवान, लेखापाल मंजय कुमार, शिक्षिका शिवानी कुमारी, संतोषी कुमारी, रूपम कुमारी थे.
संबंधित खबर
और खबरें