Sports news from Samastipur:पुरुष वर्ग में पटना एवं महिला वर्ग में कटिहार बनी चैंपियन

17वीं बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया.

By PREM KUMAR | March 30, 2025 11:03 PM
feature

समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान स्थित अंतः क्रीड़ा भवन में पिछले चार दिनों से खेलें जा रहें 17वीं बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता के सीनियर पुरुष व जूनियर बालक वर्ग के खिताब पर पटना ने जबकि महिला वर्ग के फाइनल में कटिहार ने ट्राफी पर कब्जा जमाया. सीनियर पुरुष वर्ग के फाइनल में पटना ने कड़े संघर्ष में मुजफ्फरपुर को 3-1 से पराजित किया. जबकि बालक वर्ग में पटना ने मुंगेर को 2-1 से पराजित किया. महिला वर्ग में कटिहार ने पटना को 2-1 से पराजित किया. मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी ने अच्छे आयोजन के लिए जिला बैडमिंटन संघ को बधाई दी.

बिहार राज्य उमेश वर्मा बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न

सांसद व विधायक ने किया विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित

कार्यक्रम का मंच संचालन जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष पंकज ज्योति ने किया.मौके पर बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के एन जायसवाल, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति , उप प्रमुख राजेश सिंह, लोजपा नेता नीरज भारद्वाज, राजकिशोर हजारी, राजद नेता, ललन यादव, अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार झा, अमित गुंजन, निलेश कुमार अप्पू , मुकेश सिंह, नवीन कुमार, उज्जवल प्रकाश सहित बहुत सारे खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version