Samastipur News,Khelo India Torch Tour:समस्तीपुर : राज्य में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत गुरुवार को शहर के पटेल मैदान में खेलो इंडिया टॉर्च टूर प्रोग्राम प्रचार गाड़ी का स्वागत डीएम रोशन कुशवाहा करेंगे. जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने बताया कि 4 से 15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन बिहार राज्य के पांच जिले पटना, नालंदा, गया, बेगूसराय एवं भागलपुर में संपन्न कराया जा रहा है. गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता बिहार राज्य में पहली बार आयोजित की जा रही है. फलत: राज्य व समस्तीपुर के युवाओं को प्रेरित करने व खेल के क्षेत्र में उन्हें मुख्य धारा में लाने के निमित जागरूकता अभियान के तहत खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया टॉर्च टूर प्रचार गाड़ी का भ्रमण बिहार के 38 जिलों में कराया जा रहा है. इसी कड़ी में 17 अप्रैल को इस टॉर्च प्रोग्राम प्रचार गाड़ी का आगमन समस्तीपुर जिला में होना है. यह कार्यक्रम गुरुवार को सुबह में पटेल मैदान में आयोजित कराया जायेगा. इसमें समस्तीपुर नगर परिषद के सभी युवा खिलाड़ी व विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्रा भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला खेल कार्यालय में सहायक वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षक विनय कुमार विनय, सुभीत कुमार सिंह, वंदना कुमारी, संजीव कुमार, अंजनी कुमार, निखिल कुमार सिंह एवं रेणु कुमारी खेल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति किये गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें