Samastipur News: उजियारपुर : प्रखंड खेमयू अंचल कमेटी के तत्वाधान में बुधवार को 17 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इससे पूर्व उजियारपुर महादेव मंदिर पोखर से कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. मुख्य सड़क मार्ग होते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाये. प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर जुलूस सभा में तब्दील हो गयी इनकी मुख्य मांगों में भूमिहीनों को वासगीत पर्चा देने, रायपुर में भूमिहीनों को जमीन पर कब्जा दिलाने, मनरेगा में 2 सौ दिन काम, 6 सौ रुपये मजदूरी, पीएम आवास योजना में जॉबकार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने, गरीबों को पक्का मकान व आवास की राशि 5 लाख रुपए, तमाम मजदूर के लिए केंद्रीय कानून बनाने, वृद्ध, दिव्यांग, विधवा की पेंशन राशि 3 हजार रुपये करने, गरीबों को 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देने एवं प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने आदि शामिल थे. सभा की अध्यक्षता जगदीश महतो ने की. संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामसागर पासवान ने कहा कि बिहार व केंद्र की सरकार किसान, मजदूर, नौजवान व महिला विरोधी है. इसके लिए संगठित होकर अपना हक और अधिकार को लेकर संघर्ष को तेज करने का आह्वान किया. जिला संयुक्त सचिव दिनेश पासवान ने कहा कि संघर्ष ही एक रास्ता है जिसके द्वारा समस्या का निदान करा सकते हैं. मौके पर कुंवर प्रसाद सहनी, उमेश सहनी, ललित पासवान, जयनारायण मांझी, अशोक पुष्पम, हरिशंकर राय, अनिल राम, रामनारायण लाल, गेना पासवान, राम सहनी, मीरा देवी, राम कुमार सिंह, छोटे पासवान, विपिन राम, व्यास पासवान, राम कुमार पासवान मौजूद थे. अंत में प्रतिनिधि मंडल ने मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा.
संबंधित खबर
और खबरें