Samastipur News:मोरवा : ऐतिहासिक खुदनेश्वर धाम परिसर में पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह तीन से ही जलाभिषेक का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा. मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं से मेला परिसर खचाखच भरा नजर आया. मंदिर परिसर में हो रहे अखंड कीर्तन से पूरा क्षेत्र गुलजार हो रहा था. मेला परिसर में सीसीटीवी लगाने से पूरे क्षेत्र की निगरानी हो रही थी. श्रद्धालु झमटिया स्थित गंगा घाट से जल लेकर रात्रि में ही मंदिर परिसर में पहुंचने लगे. चारों तरफ बोल बम के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप लगाया गया था. मौके पर मनोज कुमार झा, विजय कुमार लाल, विभूतिनाथ झा, बिरिया देवी, गौरव कुमार शर्मा, सुशील कुमार वर्मा, महेश झा, उमेश झा, चंदन पुजारी थे.
संबंधित खबर
और खबरें