Samastipur news:एक किलो सोना खरीदने के लिए दलसिंहसराय बुलाकर सोनार का किया था अपहरण
बेगूसराय के खोदावनपुर से एक किलो सोना खरीदने दलसिंहसराय आये सोनार राजीव कुमार का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती की रकम लेने आये बदमाश को दलसिंहसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
By PREM KUMAR | April 11, 2025 11:28 PM
Samastipur news:दलसिंहसराय : बेगूसराय के खोदावनपुर से एक किलो सोना खरीदने दलसिंहसराय आये सोनार राजीव कुमार का अपहरण कर 20 लाख की फिरौती की रकम लेने आये बदमाश को दलसिंहसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बेगूसराय जिले के खोदावनपुर थाना क्षेत्र के तारा बरियारपुर गांव निवासी सोनार राजीव कुमार अपनी पत्नी बबीता देवी और बेटे के साथ दलसिंहसराय आये थे. राजीव और उसकी पत्नी सोने की खरीद-बिक्री का काम करते हैं. इसी दौरान अवधेश नाम के व्यक्ति ने 9 अप्रैल को राजीव को फोन कर कहा कि उसके पास एक किलो सोना है, जिसे खरीदने के लिए वह दलसिंहसराय आ जाये.
– 20 लाख रुपये की फिरौती राशि लेने आये बदमाश
– दलसिंहसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं फिरौती की रकम लेने आये एक बदमाश बेगूसराय के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियारपुर गांव निवासी संतोष कुमार चौधरी के पुत्र आरोपी केशव कुमार को पुलिस ने पीछा करते हुए गिरफ्तार किया. उसके साथ आये अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस को राजीव के आपराधिक इतिहास का भी पता चला है. जिसे लेकर छानबीन की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक स्प्लेंडर और एक अपाचे बाइक, दो मोबाइल भी जब्त किये हैं. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष ईरशाद आलम, दरोगा राजीवलाल पंडित, रंजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, राहुल कश्यप सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .