Samastipur News:पूजा-अर्चना के साथ कुणाल ने पद यात्रा से की सरायरंजन बचाओ अभियान की शुरुआत

समाजसेवी कुणाल कुमार ने घोषणा के अनुरूप बुधवार से सरायरंजन बचाओ अभियान की शुरुआत की.

By PREM KUMAR | March 26, 2025 10:27 PM
feature

विद्यापतिनगर : समाजसेवी कुणाल कुमार ने घोषणा के अनुरूप बुधवार से सरायरंजन बचाओ अभियान की शुरुआत की. इसे लेकर उन्होंने समर्थकों के साथ पहले उगना महादेव मंदिर विद्यापतिधाम में पूजा-अर्चना कर पदयात्रा शुरू किया. इस क्रम में लोगों उपस्थिति के बीच सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में आम-आवाम एवं गरीब-गुरबों से जुड़कर सेवा का संकल्प लिया. 37 दिवसीय अभियान के तहत पदयात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि दशकों से विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं सुरसा की तरह मुंह फैलाए खड़ी है. क्षेत्र के मजदूर काम की तलाश में रोज पलायन करने को मजबूर हैं. वहीं खेती किसानी से जुड़े लोग समस्याओं से ग्रसित हो कृषि कार्य से विमुख हो रहे हैं. विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग त्रस्त हैं. पंचायत से लेकर प्रखंड कार्यालय तक आम- आवाम की आवाज अधिकारियों की मनमानी के कारण नहीं सुनी जा रही है. सरकारी कार्यालयों पर बिचौलिए हावी हैं. कहा कि मुझे मौका मिला तो सर्वप्रथम लोगों की आवाज बन समस्याओं के सतत निवारण के प्रयास करेंगे. इसे लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में दलीय प्रत्याशी के रूप में या फिर निर्दलीय होकर चुनाम मैदान में उतरेंगे. पदयात्रा के प्रथम दिन कुणाल ने साहिट व बाजिदपुर पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पीएम आवास की सूची में नाम दर्ज कराने में रिश्वर मांगे जाने की बात कही. वहीं हर घर नल का जल के सफलता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया. इसके साथ ही शराबबंदी को होम डिलीवरी का व्यवसाय बताया. पद यात्रा में पूर्व मुखिया नंदकिशोर राय, रामनरेश चौधरी, माधव राय, सुमित राय, ललित राय, निशांत कुमार, मंतोष कुमार, पवन साह, अशोक साह, गौतम, अभिराम, अमित ठाकुर, चंद्रशेखर राय मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version