samastipur : बिथान में सरकारी बस स्टैंड की कमी, यात्री परेशान

प्रखंड मुख्यालय में सरकारी बस स्टैंड का अभाव यात्रियों के लिए बड़ी समस्या है.

By RANJEET THAKUR | May 11, 2025 10:12 PM
feature

बिथान . प्रखंड मुख्यालय में सरकारी बस स्टैंड का अभाव यात्रियों के लिए बड़ी समस्या है. सड़क किनारे बसों और ऑटो का इंतजार करने को मजबूर यात्रियों की यात्रा थकाऊ और असुविधाजनक हो रही है. बिथान से पटना, बेगूसराय, रोसड़ा और हसनपुर के लिए निजी बसें और लोकल यात्रियों के लिए ऑटो चलते हैं. लेकिन सरकारी बसों की सुविधा नहीं है. निजी बसों के महंगे किराए से नियमित यात्रियों पर आर्थिक बोझ पड़ता है. बिथान बाजार की व्यस्तता और क्षेत्रीय महत्व को देखते हुए सरकारी बस स्टैंड का निर्माण जरूरी है. स्थानीय लोग मानते हैं कि बस स्टैंड बनने से यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी. बसों का परिचालन बढ़ेगा. सरकारी बसों के संचालन से किराए में कमी आयेगी. जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी. इससे बिथान और आसपास के गांवों के यात्रियों को लाभ होगा. बस स्टैंड के अभाव में यात्री खुले आसमान तले इंतजार करते हैं. गर्मी, बारिश और सर्दी में यह समस्या गंभीर हो जाती है. खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए. सरकारी बस स्टैंड बनने से बैठने की जगह, छाया और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. जिससे यात्रा सुरक्षित और सुखद होगी. बिथान के विकास और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बस स्टैंड का निर्माण अहम कदम हो सकता है. यह यात्रियों की परेशानियों को कम करेगा. क्षेत्र की प्रगति में योगदान देगा. स्थानीय लोग जल्द ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version