Samastipur : मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के चकजोहरा बाजार में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया. इस क्रम में चोरों ने सोना-चांदी व गल्ला की दुकान से 2 लाख रुपये नकद और दवा दुकान से 3 हजार रुपये की चोरी कर ली. दुकानों में चोरों ने घर की छत के सहारे प्रवेश किया. फिर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. पीड़ित दुकानदारों में रामबाबू पोद्दार एवं प्रेमनाथ पोद्दार के नाम शामिल हैं. जहां रामबाबू गल्ला एवं सोना-चांदी का वहीं प्रेमनाथ का दवा का कारोबार है. दोनों की घर व दुकान एक साथ है. प्रतिदिन की तरह दोनों ने रात में दुकान बंद की और सोने के चले गये. सुबह जब दुकान खोली तो गल्ला टूटा मिला और रुपये गायब मिले. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पर 112 डायल की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच की. शक के आधार पर पुलिस एक संदिग्ध से पूछताछ करने में जुटी है. समाचार प्रेषण तक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें