Samastipur News:स्कूल छोड़कर एचएम व शिक्षक चुनावी ड्यूटी में जुटे

जिले के विभिन्न विद्यालयों में तैनात एचएम व शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ (निर्वाचन कार्य) कार्य में फिर से लगा दी गई है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 2, 2025 6:08 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में तैनात एचएम व शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ (निर्वाचन कार्य) कार्य में फिर से लगा दी गई है. ऐसे में विद्यालयों की हालत यह हो गई है कि कई विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों को कमी से शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है. इधर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के एचएम, सहायक शिक्षक, विशिष्ट शिक्षकों की तैनाती बीएलओ सुपरवाइजर के रूप में की गई है. कुछेक एचएम ने बताया कि शिक्षा विभाग ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए समय सारणी तैयार किया है. इससे जिले के प्राइमरी,मिडिल,उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था सुदृढ होगी. विभाग की ओर से तैयार की गई समय सारणी के अनुरूप विद्यालय में पढ़ाई होगी. विभाग द्वारा जारी किए गए पाठ टीका पर चर्चा के लिए विद्यालय की शैक्षणिक अवधि समाप्त होने के बाद शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के बीच करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें अगले दिन होने वाली पढ़ाई पर आधारित चर्चा करनी है. जिससे छात्रों को नियमित रूप से समय सारणी के अनुरूप पढ़ाया जा सके. इसकी निगरानी करने की जिम्मेवारी हेडमास्टरों को दी गयी है. ऐसी स्थिति में एचएम को बीएलओ सुपरवाइजर बना शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित किया जा रहा है.

चुनाव तक नहीं होगा ट्रांसफर

विधानसभा चुनाव तक बीएलओ बने शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होगा. यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग ने दिया. वर्तमान में बीएलओ के रूप में कार्यरत वैसे शिक्षक जिनका ट्रांसफर हुआ है, उन्हें विरमित नहीं करने को कहा गया है. सभी बीएलओ को निर्वाचन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया है. दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया. त्रुटिरहित और विश्वसनीय मतदाता सूची प्रकाशन को लेकर वर्ष 2003 के बाद इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने या संशोधित किए जाने से संबंधित जाने से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रपत्रों में स्वीकार करेंगे. इसके आधार पर एक अगस्त 2025 को मतदाता सूची ड्राफ्ट प्रकाशित होगा. एक अगस्त से एक सिंतबर तक इसको लेकर दावा-आपत्तियां ली जायेगी. दावा-आपत्तियां का निपटारा करने के बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version