Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में तैनात एचएम व शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ (निर्वाचन कार्य) कार्य में फिर से लगा दी गई है. ऐसे में विद्यालयों की हालत यह हो गई है कि कई विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों को कमी से शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही है. इधर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के एचएम, सहायक शिक्षक, विशिष्ट शिक्षकों की तैनाती बीएलओ सुपरवाइजर के रूप में की गई है. कुछेक एचएम ने बताया कि शिक्षा विभाग ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के लिए समय सारणी तैयार किया है. इससे जिले के प्राइमरी,मिडिल,उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था सुदृढ होगी. विभाग की ओर से तैयार की गई समय सारणी के अनुरूप विद्यालय में पढ़ाई होगी. विभाग द्वारा जारी किए गए पाठ टीका पर चर्चा के लिए विद्यालय की शैक्षणिक अवधि समाप्त होने के बाद शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के बीच करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें अगले दिन होने वाली पढ़ाई पर आधारित चर्चा करनी है. जिससे छात्रों को नियमित रूप से समय सारणी के अनुरूप पढ़ाया जा सके. इसकी निगरानी करने की जिम्मेवारी हेडमास्टरों को दी गयी है. ऐसी स्थिति में एचएम को बीएलओ सुपरवाइजर बना शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें