Samastipur News:विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अनुमंडल विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय की ओर से रविवार को पंचायत भवन अंगारघाट के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 7:42 PM
feature

Samastipur News:दलसिंहसराय : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार अनुमंडल विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय की ओर से रविवार को पंचायत भवन अंगारघाट के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार दास ने बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम के बारे में आमलोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि अब बिहार पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़ित पक्ष को सहायता राशि दी जायेगी. इस योजना का लाभ पाने के लिए पीड़ित को विहित प्रपत्र में आवेदन देना होगा. इसके बाद उन्हें सहायता राशि जांच के उपरांत उपलब्ध कराई जायेगी. स्कीम के तहत तेजाब से हमला, दुष्कर्म, दिव्यांगता आदि की स्थित पैदा होने पर मुआवजे की व्यवस्था है. विधिक जागरुकता शिविर में मुखिया, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, पारा विधिक स्वयं सेवक रामबाबू पासवान ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version