Samastipur News:समस्तीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के तत्वावधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश समस्तीपुर सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार समीर कुमार एवं प्रभारी सचिव मनोज कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के मार्गदर्शन में मंडल कारा के बापू सभागार में बंदियों के बीच ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन स्कीम 2025 विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने की. संचालन सहायक अधीक्षक मनोज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि नशा हमारे लिए हानिकारक है. इससे छोड़ देना चाहिए. डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल रंजू चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की शक्ति युवा शक्ति है जो आज कल स्वयं की दृढ़ इच्छा शक्ति ह्रास के कारण लोगों के बहकावे में आकर नशे के लत में जकड़ते जा रहे हैं. जिसमें न सिर्फ उनका परिवार परेशान हैं बल्कि समाज तथा देश के लिए भी चिंता का विषय है. पैनल अधिवक्ता रूप कुमारी ने बताया कि अपने इर्द-गिर्द समुदाय को जागरूक करेंगे कि समाज एवं देश नशामुक्त बन सके. आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि नालसा के तत्वावधान में नालसा डाउन ड्रग योजना 2025 के अंतर्गत भारत को नशा मुक्त बनाने की सार्थक पहल को धरातल पर लाने की जवाबदेही आज के युवा शक्ति को बताया की हमें राष्ट्र निर्माण के लिए बच्चों व युवाओं को दृढ़संकल्पित होना होगा कि वे स्वयं को तथा समाज को नशामुक्त बनायेंगे. मौके पर पीएलभी सुमन कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें