Samastipur News:विधिक जागरूकता आमलोगों के लिए जरूरी : बीडीओ

शनिवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Ankur kumar | July 12, 2025 7:00 PM
an image

Samastipur News: पूसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित विधिक कार्यालय के सभागार में शनिवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ रवीश कुमार रवि ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत एनएएलएसए पर जागरूकता कार्यक्रम का थीम आधारित था. इसका पालन करने व लोक अदालत एक्ट, लोक अदालत के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत होती है. इस अवसर पर सीओ पल्लवी का पूरा पूरा सहयोग दिया गया. कार्यक्रम का समापन पैनल एडवोकेट अवधेश कुमार ने किया. मौके पर डीएफओ राहुल कुमार शर्मा, शंभू प्रसाद सिंह, अभिरंजन कुमार, अधिकार मित्र सईद अनवर आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version