Samastipur News:बिथान : प्रखंड के सलहा चंदन पंचायत भवन परिसर में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार समस्तीपुर के मार्गदर्शन में विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम अनुमंडल विधिक सेवा समिति रोसड़ा के तत्वाधान में बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना के तहत संपन्न हुआ. कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता विपिन कुमार विद्यांजन व पारा विधिक स्वयंसेवक राम दास चौपाल ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने बच्चों के अधिकार, उनके संरक्षण संबंधी विधिक उपायों एवं उपलब्ध कानूनी सहायता के विषय में विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लाभार्थियों ने भाग लिया. सलहा चंदन पंचायत के मुखिया राजेश कुमार एवं सरपंच रामबालक सिंह की उपस्थिति रही. दोनों जनप्रतिनिधियों ने विधिक जानकारी को समाज के कमजोर वर्गों तक पहुंचाने की इस पहल की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें