Samastipur : सड़क किनारे गड्ढे से राहगीरों की जान सांसत में

खानपुर बाजार से अंगारघाट त्रिमुहानी जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति कई माह से जर्जर है.

By ABHAY KUMAR | June 10, 2025 5:32 PM
feature

खानपुर . प्रखंड के खानपुर बाजार से अंगारघाट त्रिमुहानी जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति कई माह से जर्जर है. यह सड़क खानपुर प्रखंड क्षेत्र को समस्तीपुर एवं बेगूसराय, दरभंगा, रोसड़ा, दलसिंहसराय से संपर्क सड़क के रूप में लोगों के यातायात का साधन है. इस सड़क में हरिहरपुर खेढ़ी बांध ढाला से लेकर त्रिमुहानी तक करीब दस किलोमीटर की दूरी में दर्जनों गढ्ढे मुख्य सड़क एवं उनके किनारे बने हुए हैं. जिसके कारण आये दिन राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इस सड़क में भोरे जयराम पंचायत के मुर्गियाचक पुल चौक के पास मुख्य सड़क पर करीब 10 फुट गहरा गड्ढा सुरंग के रूप में है. जहां से गुजरने के दौरान अंजान यात्री दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. इस सड़क से गुजर रहे पुरुषोत्तम पुर अन्नु पंचायत निवासी राहगीर दीपक कुमार चौधरी एवं दिगंबर चौधरी ने कहा कि यहां विकास की सड़क पर विनाश का सुरंग भी बना हुआ है. इस जगह पर यदि सरकार सड़क सही से नहीं बनवा पाती है तो इस जगह को मौत का कुआं का जीवंत उदाहरण मानते हुए दर्शनीय स्थल घोषित कर देना चाहिए. ग्रामीण सह पूर्व पंसस धर्मेंद्र कुमार झा ने कहा कि यह समस्या लोगों को प्रतिवर्ष झेलनी पड़ती है. खासकर बारिश के दिनों में स्थित बदतर होती है जब गड्ढे में पानी भरे रहने के कारण अधिकांश लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. इस पर प्रशासन को अविलंब ध्यान देने की जरुरत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version