Samastipur News: विभूतिपुर : उमावि खदियाही में बुधवार को पौधरोपण कर जल- जीवन-हरियाली पखवाड़े की शुरुआत की गयी. वाद-विवाद, भाषण व अन्य प्रतियोगिताएं भी हो रही है. शुरुआत में उमावि खदियाही परिसर में पौधरोपण मुख्य अतिथि बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने किया. कहा कि जल- जीवन-हरियाली हमारा धर्म व चरित्र है. बिना हरियाली और जल के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि पौधे लगायें व उन्हें संरक्षित करें. तभी स्वास्थ्य और सौंदर्य की रक्षा कर सकेंगे. अध्यक्षता करते हुए बीइओ राकेश कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालय परिसरों में पौधारोपण करने का निर्देश दिया गया है. बच्चों को अपने घरों के आसपास पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. संचालन करते हुए बीआरसी के लेखा सहायक योगेश कुमार ने विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. मुखिया सुलेखा देवी ने सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने में प्रखंड शिक्षा कार्यालय के योगदान की सराहना की. प्रमिला श्रीवास्तव ने पेड़ों और जल का जीवन से परस्पर संबंध बताते हुए इस बात पर जोर दिया कि जल को अनावश्यक खर्च नहीं किया जाये. सीआरसीसी सुरेश दास, प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार प्रभु नारायण झा, मनोरंजन प्रसाद मिश्र, विनय भूषण, योगेश कुमार, डीइओ प्रशांत कुमार, विनय वाजपेयी, शिक्षक टीबी सिंह, रामानन्द दिनकर, धर्मेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, सुजीत ठाकुर आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें