Crime news from Samastipur:वारिसनगर : मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी मुहल्ले में एक ब्रांड का पैक अंग्रेजी शराब व कई खाली टेट्रा पैक के डब्बे के साथ ही निर्मित अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किया है. मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गुप्त सूचना के आधार पर एसआई सुप्रिया आर्या, जयनिवास शर्मा, पीटीसी रहमत खान, राजू कुमार, श्रवण कुमार आदि पुलिस बल को लेकर सारी मुहल्ले की नाकाबंदी की गई. साथ ही राम कुमार महतो के घर को घेरे में लेकर छापेमारी की गई. पुलिस को देख भाग रहे दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना नाम राम कुमार महतो के पुत्र पंकज महतो व रविशंकर महतो बताया. वहीं दोनों की निशानदेही पर घर से एक सेंटरों कार एवं करीब 116.640 लीटर, 180 एमएल वाला ऑफिसर च्वाइस ब्रांडक टेट्रा पैक, 70 लीटर अंग्रेजी शराब बनाने वाला स्प्रिट, करीब 850 शराब पैक करने को रखा खाली टेट्रा पैकेट, 856 स्टीकर एवं एक शराब पैक करने वाला मशीन बरामद की गई. इन्होंने बताया कि सामानों को जब्त कर दोनों कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें