Liquor recovered : समस्तीपुर में जदयू नेता की गाड़ी में मिले शराब, घर में रखे थे हथियार

Liquor recovered: समस्तीपुर में पुलिस को दो गाड़ियों से शराब बरामद हुआ है. जिस स्कार्पियो गाड़ी से शराब और हथियार की बरामदगी हुई है वो संजीव कुमार सिंह उपयोग करते थे, जो जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रधान सचिव बताए जा रहे हैं. पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है.

By Ashish Jha | June 24, 2024 8:00 AM
an image

Liquor recovered: समस्तीपुर. जदयू नेता की गाड़ी में शराब और हथियार मिले हैं. जिस स्कार्पियो गाड़ी से शराब और हथियार की बरामदगी हुई है वो संजीव कुमार सिंह उपयोग करते थे, जो उगन त्रिवेणी कॉलेज चमथा के शिक्षक हैं. वहीं जदयू किसान प्रकोष्ठ के भी प्रधान सचिव बताए जा रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा गांव में छापेमारी करते हुए पुलिस ने दो गाड़ी में रखी शराब के साथ दो हथियार के 99 हजार 50 रुपये नकद बरामद किए. शराब रखी एक स्कार्पियो गाड़ी के आगे एक बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर जेडीयू प्रधान सचिव किसान प्रकोष्ठ लिखा हुआ था. वहीं दूसरी ऑल्टो कार, जिसमें भी शराब मिली है. उस कार पर पुलिस का लोगो लगा हुआ पाया गया है.

टोल फ्री नंबर पर मिली थी पुलिस को सूचना

बताया जाता है कि पुलिस को टोल फ्री नंबर पर सूचना मिली थी कि हरपुर बोचहा गांव के वार्ड सात निवासी संजीव सिंह और अमित सिंह के घर शराब है. इस सूचना पर दारोगा रंजीत कुमार छापेमारी करने पहुंचे तो दोनों भाई ने विरोध किया. इस सूचना पर विद्यापति नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष पुलिस चौधरी अन्य पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर जांच किए, तो स्कार्पियो गाड़ी से 8 लीटर शराब और अल्टो कार से भी 8 लीटर शराब बरामद हुआ. वही घर में घुसकर जांच की गई तो संजीव कुमार सिंह के घर से एक मास्केट हथियार, एक राइफल और तलवार बरामद हुआ है. साथ ही 99 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद हुए. अमित कुमार सिंह पर पूर्व में भी शराब कारोबार को लेकर विद्यापतिनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है.

Also Read: Bihar: भागलपुर की महिला फुटबॉलरों के इस गांव का होगा विकास, बनेगा स्टेडियम व मल्टीपर्पस हॉल

दो गाड़ी से 8-8 लीटर विदेशी शराब बरामद

इस संबंध डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हरपुर बोचहा गांव के वार्ड सात संजीव कुमार सिंह और अमित कुमार सिंह के घर छापेमारी की गई है, जहां दो गाड़ी से 8-8 लीटर विदेशी शराब के साथ दो हथियार बरामद हुई है. दोनों गाड़ी के साथ हथियार को जब्त कर सत्यापन कराया जा रहा है. गाड़ी में में किसी पार्टी विशेष का साइन बोर्ड और पदनाम लिखा हुआ पाया गया है. साथ ही पुलिस का साइनेज भी पाया गया है. जिसकी भी जांच कराई जा रही है. शराब कारोबारी इस तरह का साइनेज और बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं. जिसकी जांच कराई जा रही है. दोनों कारोबारी फरार हो गए है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. संजीव कुमार सिंह, अमित सिंह के अलावे अन्य दो लोगों पर बिहार शराब अधिनियम एवं आर्म्स एक्ट के धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version