Samastipur News:आशियाने की तलाश में भटक रहे प्रेमीयुगल

थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में जैसे ही एक प्रेमी युगल पहुंचे माहौल कौतूहल का हो गया.

By ABHAY KUMAR | July 5, 2025 6:06 PM
feature

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में जैसे ही एक प्रेमी युगल पहुंचे माहौल कौतूहल का हो गया. आस-पड़ोस की महिलाएं देखने के लिए पहुंचने लगी. इसी बीच प्रेमीयुगल ने अपने शरीर पर जख्म दिखाते हुए दर्द होने की शिकायत की. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए पीएससी में भर्ती कराया. मौके पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छोड़ दिया है. प्रेमी युगल की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा प्रखंड अंतर्गत बसही ननकारा गांव निवासी स्व. रामाधार दास के पुत्र सर्वेश कुमार व उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत शुक्रौल बाजार हाट थाना क्षेत्र के तीतरपांती गांव निवासी खदेरन यादव की पुत्री सकीता के रूप में बताई गई है. बकौल सर्वेश दो वर्ष पूर्व वह कुशीनगर के तीतरपाति गांव में ठेकेदारी का कार्य करता था. इसी क्रम में सकीता से मिलना-जुलना हुआ. धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. इसके बाद दोनों ने भाग कर दिल्ली के एक मंदिर में जाकर शादी की. इसके बाद वह जैसे ही घर पहुंचा घरवालों ने शादी पर आपत्ति जताते हुए दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह जान बचाते हुए रिश्ते में बहनोई कल्याणपुर गांव निवासी शंकर दास के यहां आ गये. आसपास के लोगों ने उसे देखा. युवक ने अपने बहनोई से चोट के कारण दर्द की शिकायत की. प्रेमी युगल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्रेमी युगल का बताना है कि वह इलाज के बाद सीधे कुशीनगर लौट रहे हैं. जहां वह अपनी नयी जिंदगी शुरू करने की सोच रहे हैं. प्रेमी युगल में घरवालों के प्रति गहरा क्षोभ प्रतीत हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version