उजियारपुर . प्रखंड के गावपुर में गुरुवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें 9 जुलाई को आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. इसकी तैयारी में चौक-चौराहों पर 7 एवं 8 जुलाई को नुक्कड़ सभा करने एवं गांवों में जीबी बैठक कर आमजन को इसके मुख्य मुद्दाें से अवगत कराने का निर्णय लिया गया. मांगों के साथ आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए जागरुकता व सर्वसम्मति से उजियारपुर के विभिन्न क्षेत्रों की मुख्य सड़कों को जाम करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सीपीएम के रामाश्रय महतो, सुरेन्द्र सिन्हा, उपेन्द्र राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामलौलिन राय, दिनेश पासवान, मनोज कुमार, सीपीआई के आनंद वर्धन सिंह, विन्देश्वर सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय कुमार, अशोक पुष्पम, माले नेता गंगा पासवान, सनोज कुमार, राम कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें