Samastipur News:महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने की नुक्कड़ सभा

प्रखंड के डिहुली, राजेश्वर चौक, भूषण चौक, मालती, बेलारी, महेशपट्टी सहित उजियारपुर स्टेशन चौक पर नुक्कड़ सभा की.

By ABHAY KUMAR | July 8, 2025 7:18 PM
an image

Samastipur News: उजियारपुर : महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लोकतंत्र बचाओ, मताधिकार बचाओ जत्था निकाल कर प्रखंड के डिहुली, राजेश्वर चौक, भूषण चौक, मालती, बेलारी, महेशपट्टी सहित उजियारपुर स्टेशन चौक पर नुक्कड़ सभा की. भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर संविधान, लोकतंत्र और आठ करोड़ मतदाताओं का मताधिकार छीन लेना चाहती है. उनके जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नौ जुलाई को पूरे बिहार को बंद किया जायेगा. सभा को महावीर पोद्दार, गंगा प्रसाद पासवान, दिलीप कुमार राय, आनन्द वर्द्धन, संजय कुमार, सकलदीप राय, रामलवलीन राय, अरविंद पांडेय, देवचन्द्र राय, प्रभु नारायण राय, रामाश्रय महतो, उपेन्द्र राय, कुंवर प्रसाद सहनी, उमेश मल्लिक, दिनेश पासवान आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version