Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के औरा गांव में आयोजित श्री श्री 1008 श्रीमहाविष्णु यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई. सर्वेश्वर स्थान के प्रांगण स्थित कुआं से जल भर कर जयकारों के साथ 501 कलश यात्रियों ने नगर भ्रमण किया. रास्ते में लोग जयकारे लगा कर कलशधारियों का मनोबल बढ़ा रहे थे. जगह-जगह लोगों ने कलशधारियों के पांव धोये. फूल बरसा कर स्वागत किया. कलश उठाने वालों में व्रती परमानन्द मंडल, गोपाल पासवान, रामानंद यादव, महेश यादव, अमल दास, मुस्कान, सुप्रिया, पूजा, मोनू, राधा, पायल, सोनाक्षी, मधु, अर्चना, नेहा, कोमल, सुनीता, लक्ष्मी, मीनू, खुशबू, रेखा आदि शामिल थे. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुन्दन सिंह, बैद्यनाथ झा, भोला सिंह, रामपदार्थ मंडल, राजीव मंडल, महेश्वर मंडल, महेश यादव, लालन यादव, चंदन चौधरी, परमानंद मंडल, गोपाल पासवान, बैद्यनाथ पासवान, रामानंद यादव, मनोज मंडल, रामपुकार यादव, रोहित कुमार, देवेंद्र यादव, रामसेवक दास, सत्यनारायण यादव, अरविंद कुमार राजा, सोना दास, हरदेव मंडल, वरुणदेव यादव, हरिश्चन्द्र यादव, शेखर यादव, पंकज राम, दिनेश राम, विमलेश राम, हरेराम चौधरी, रौशन कुमार, पंकज पासवान, रंजन पासवान, साहिल आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें