Samastipur News:समस्तीपुर: मोटर व्यवसायी संघ जिला इकाई की बैठक शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में रविवार को हुई. इसमें आगामी आगामी 20 जुलाई को समस्तीपुर में आयोजित ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. मुख्य अतिथि ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानु शेखर सिंह ने कहा कि बिहार में पहली बार ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का सम्मेलन समस्तीपुर में निर्धारित है. यह कार्यक्रम बिहार के मोटर व्यवसायियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. संगठन के प्रदेश कमेटी के संरक्षक राम नारायण सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बिहार के बाहर दूसरे राज्यों से भी ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधि सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. उनके स्वागत की भव्य तैयारी है. जिला मोटर व्यवसायी संघ के महासचिव संजीव कुमार सुमन ने कहा कि आगामी 20 जुलाई को कार्यक्रम में इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा हरीश सभरवाल, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता समेत संगठन के विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधि सदस्य, राज्य सरकार के स्थानीय मंत्री और विधायक भी आमंत्रित हैं. कार्यक्रम में मोटर व्यवसाय से जुड़े समस्याएं और उनके निदान के लिए कार्य योजनाओं पर विमर्श किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता जिला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. मौके पर धनंजय सिंह, कुणाल शर्मा, सुजीत राय, शोभित साह, विशाल गौरव, रामसेवक सिंह, संतोष कुमार सिंह, रामु राय, विजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार राय, संतोष राय, कुंदन तिवारी समेत काफी संख्या में मोटर व्यवसायी शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें