Samastipur News:पांच दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई ममता

मोरवा दक्षिणी पंचायत के आनंदपुर मज कोठी की महिला सुबोध चौधरी की पत्नी ममता देवी ने दिलेरी के साथ आग से जूझते हुए घर के अधिकांश सामानों को बचाने में सफलता प्राप्त की

By PREM KUMAR | March 31, 2025 10:34 PM
feature

मोरवा : मोरवा दक्षिणी पंचायत के आनंदपुर मज कोठी की महिला सुबोध चौधरी की पत्नी ममता देवी ने दिलेरी के साथ आग से जूझते हुए घर के अधिकांश सामानों को बचाने में सफलता प्राप्त की. लेकिन वह खुद अपनी जिंदगी की जंग हार गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि पांच दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद उसने अंतिम सांस ली. बताते चलें कि आग लगी की घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई थी. स्थानीय स्तर पर इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया था लेकिन काफी खर्च करने के बावजूद उसे बचाया न जा सका. महिला का शरीर अस्सी फीसदी से ज्यादा जल चुका था. जिसको लेकर डॉक्टर ने कोशिश तो जरूर की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. प्रमुख सान्या नेहा, उप प्रमुख स्मिता शर्मा, विधायक रणविजय साहू, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, मुखिया प्रिया रंजन गोपाल प्रमुख पति गौरव कुमार शर्मा बजरंगबली फाउंडेशन ट्रस्ट के सरोज मिश्रा समेत बड़े पैमाने पर लोगों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है.

छह परिवारों का घर जलकर राख, छीना आशियाना

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version