Samastipur News:खेमयू की बैठक में लिये गये कई निर्णय

बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी उजियारपुर की बैठक मंगलवार को जयनारायण मांझी की अध्यक्षता में हुई.

By ABHAY KUMAR | July 22, 2025 6:02 PM
an image

Samastipur News:उजियारपुर : बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमेटी उजियारपुर की बैठक मंगलवार को जयनारायण मांझी की अध्यक्षता में हुई. पर्यवेक्षक रामाश्रय महतो व रामदयाल भारती थे. गावपुर योगी चौक पर हुई बैठक में मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने, मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम एवं छह सौ रुपये मजदूरी देने, गरीबों एवं आवासहीन लोगों को आवास देने सहित अन्य मांगों के समर्थन में 30 जुलाई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सांगठनिक कार्यों को 31 जुलाई तक पूरा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कुंवर सहनी, दिनेश पासवान, उमेश सहनी, रामप्रीत सहनी, ललित पासवान, रामाधार राम, व्यास पासवान, रामचन्द्र पासवान, बुधन रजक, गंगाराम सिंह, छोटे पासवान, उमेश पासवान, मो. मुस्तकीन आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version