Samastipur News: पूसा : भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक धोबगामा में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की. इसमें बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा को सफल बनाने, ठहरा पंचायत में 15वीं वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि से की गई तमाम योजनाओं की जांच एवं मनरेगा की योजना में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ 30 जून से प्रखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने आदि पर विचार किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि ठहरा पंचायत में 15वीं वित्त आयोग एवं छठे राज्य वित्त आयोग द्वारा प्रदत्त राशि से की गई योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं की गई है. इसके अलावा पंचायत में मनरेगा योजनाओं में लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी की जा रही है. पंचायत में किए गए कार्यों की गुणवत्ता चिंताजनक है. पंचायत में हजारों मजदूरों के पास मनरेगा जाॅब कार्ड है लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा है, वे सिर्फ नाम के मनरेगा जाॅब कार्डधारी हैं एवं काम नहीं मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं. उपरोक्त मामले को लेकर भाकपा-माले 30 जून से अनिश्चितकालीन प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने जा रही है. बैठक में जितेन्द्र राय, दिनेश राय, रविन्द्र कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह राजाराम, उषा सहनी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें