मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को नव गठित रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें वर्तमान समय में अस्पताल की मूलभूत समस्या के बारे में विचार किया गया. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने की. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि सीएचसी के समुचित विकास के लिए रोगी कल्याण समिति भरपूर सहयोग करेगी, ताकि प्रखंड की बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. बैठक में सीएससी में पेयजल की व्यवस्था, शौचालय का बेहतर उपयोग, बाहर में शेड लगाने, हर्बल गार्डन को विकसित करना, ओपीडी में चिकित्सकों व मरीजों को बैठने की बेहतर सुविधा करना, रंगरोगण, चहारदीवारी निर्माण, मुख्य गेट के सामने ऑटो पार्किंग को मुक्त कराने सहित वाटर प्यूरिफायर सहित अन्य मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई.
संबंधित खबर
और खबरें