दहेज को ले विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या

. घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अरमौली गांव में बुधवार की रात्रि दहेज दानवों की भेंट चढ़ी के एक विवाहिता.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 24, 2025 6:18 PM
feature

– घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अरमौली गांव की घटना विद्यापतिनगर . घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अरमौली गांव में बुधवार की रात्रि दहेज दानवों की भेंट चढ़ी के एक विवाहिता. दहेज को लेकर विवाहिता की हुई हत्या से गांव में सनसनी फैल गयी है. मृतका की पहचान उक्त गांव के मक्खन सहनी के पुत्र राजाराम सहनी की पत्नी मुस्कान देवी (21) बतायी जा रही है. घटना को लेकर मृतका के मायके में कोहराम पसरा है. मृतका के पिता समस्तीपुर के मथुरापुर निवासी नथुनी सहनी ने घटहो थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि बीते बुधवार की रात उसकी बेटी ने अपनी मां से बात करते हुए उसके साथ बुरी तरह मारपीट किये जाने की जानकारी दी थी. बताया कि बातचीत के दौरान ही उसका मोबाइल छीन लिया गया. इससे बातचीत का सिलसिला अधूरा रह गया. इससे मायके वाले गंभीर चिंता में डूब गये. दूसरे दिन गुरुवार को बेटी के ससुराल खोज खबर पर पहुंचे तो उसकी सास आशा देवी ने बताया कि उनकी बेटी को इलाज के लिए दलसिंहसराय शहर के अस्पताल ले जाया गया है. पिता ने बताया कि पूरे शहर के निजी व सरकारी अस्पताल में खोजबीन करने पर पुत्री का पता नहीं चला. फिर लौटकर ससुराल पहुंचा. तब ग्रामीणों ने बताया कि उनकी पुत्री को मारपीट कर ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. लाश को लापता कर दिया है. प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि ससुराल वाले एक भर सोने का चैन व एक लाख रुपये की मांग किया करते थे. नहीं दिये जाने पर बराबर मारापीटा करते थे. कहा कि बाकी दहेज के कारण ही ससुरालवालों ने उनकी पुत्री मुस्कान की हत्या बुधवार को मारपीट कर कर दी है. वहीं हत्या के बाद शव को गायब कर दिया है. घटना को लेकर सास, ससुर, गोतनी सहित सात लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. इसमें मक्खन सहनी, राजाराम सहनी, आशा देवी, उर्मिला देवी, राजा बाबू, संजू देवी, शर्मिला देवी, छोटेलाल सहनी, सोनू सहनी का नाम शामिल हैं. घटना के बाबत एसएचओ मंजुला मिश्रा ने बताया कि पुलिस डॉग स्कॉर्ड टीम के साथ मृतका के शव की तलाश में जुटी है. घटना में नामजद आरोपित फरार हो गये हैं. पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version