Samastipur : करेंट लगने से विवाहिता की मौत

.थाना क्षेत्र के हरिलोचनपुर तिसवारा में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई.

By RANJEET THAKUR | July 3, 2025 5:59 PM
feature

सरायरंजन .थाना क्षेत्र के हरिलोचनपुर तिसवारा में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई. मृतका की पहचान पशु चिकित्सक बाबुल कुमार ठाकुर की पत्नी मीरा देवी (40) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया गया है कि विवाहिता अपने घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान वह करंट प्रवाहित स्टैंड फैन की चपेट में आ गई. नतीजतन घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई. मृतका के परिवार में किसी सदस्य के न रहने के कारण घटना की जानकारी देर से मिल पायी. तब तक विवाहिता के प्राण पखेरू उड़ चुके थे. इस घटना से मृतका के घर में कोहराम मच गया. मृतका को तीन पुत्र-पुत्रियां हैं. इनमें पुत्र अमन कुमार (12) एवं पुत्रियों में खुशी कुमारी (9) व अनूठी कुमारी (7) शामिल हैं. इस घटना से परिवार के सदस्यों में जगदेव ठाकुर, सुशील कुमार ठाकुर, धनंजय कुमार ठाकुर, कृष्ण देव ठाकुर, तुलसी ठाकुर, वीरेंद्र कुमार वीरू, राहुल कुमार ठाकुर, गोलू ठाकुर, नीरू कुमार आदि का रोते-रोते बुरा हाल था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version