Crime news from Samastipur:ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति मौत

थाना क्षेत्र के असीन चौक वार्ड 6 निवासी किशुन देव राम की पत्नी रेखा देवी (21) ने फांसी लगाकर जान दे दी.

By PREM KUMAR | April 4, 2025 9:53 PM
feature

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के असीन चौक वार्ड 6 निवासी किशुन देव राम की पत्नी रेखा देवी (21) ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन में जुट गई. बताया गया है कि रेखा की शादी 2023 में महेश्वर राम के पुत्र किशुनदेव राम से हुई थी. किशुन तमिलनाडु की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है. वह तीन महीने पहले ही तमिलनाडु गया था. मौत की सूचना के बाद से उसका फोन बंद है. रेखा की छह महीने की एक बेटी भी है. मृतका की बहन ने बताया कि उनका मायका विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकविदौलिया गांव में है. पिता का नाम भूखल राम है. बहन जब भी मायके आती थी दहेज के बचे पैसे की बात करती थी. कहती थी कि ससुर पैसे नहीं देते तो घर से निकालने की धमकी देते हैं. बेटी होने के बाद रेखा को और ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुर और ननद दोनों उसे तंग करते थे. परिजनों का आरोप है कि रेखा की गला घोंटकर हत्या की गई है. हत्या के बाद ससुराल वाले घर से फरार हो गये. गांव वालों ने मायके वालों को सूचना दी थी. थाना प्रभारी इरशाद आलम ने बताया कि देर शाम सूचना मिली थी कि एक महिला ने फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हर पहलू पर जांच की जा रही है.

Crime news from Samastipur:फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी

समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा वार्ड चार में एक युवक ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. गुरुवार रात घर के अंदर कमरे में फंदे से झूलता उसका शव बरामद हुआ. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की पहचान दुधपुरा वार्ड चार निवासी स्व. नागेन्द्र साह के पुत्र 40 वर्षीय चंदन साह के रुप में बताई गई है. मृतक के छोटे भाई सुरज कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई चंदन साह मुहल्ले में चाय की दुकान संचालित करते थे. वह बीते एक माह से घरेलू कलह के कारण डिप्रेशन में थे. एक माह पूर्व चंदन और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके चली गई. बीते 1 अप्रैल को चंदन अपनी पत्नी और बच्चों को मायके से बुलाने गया था. वहां उसके साथ मारपीट की गई. वह जख्मी हालत में अपने घर पहुंचा. गुरुवार शाम उसने घर के अंदर गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version