Crime news from Samastipur:शाहपुर पटोरी : स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के चांदपुर धमौन गांव से विवाहिता की लाश संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह ने बताया कि विवाहिता की पहचान दीनानाथ राय की पत्नी संजू कुमारी (25) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि उसकी लाश फंदे से लटका हुआ देखा गया था. घटना को लेकर आत्महत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना को लेकर उसके मायके वालों द्वारा समाचार लिखे जाने तक आवेदन नहीं दिया गया था. मृत महिला के मायके वालों ने बताया कि उसे पूर्व से ही प्रताड़ित किया जा रहा था. लाश को फंदे से लटका देखे जाने पर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उसके मायके वालों एवं पटोरी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया है कि संजू की शादी 4 वर्ष पूर्व दीनानाथ राय से हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें