Education news from Samastipur:मैट्रिक परीक्षा में उच्च अंक लानेवाले बच्चों को विद्यालय ने किया सम्मानित

Education news from Samastipur:विद्यापतिनगर : प्रतिभा आवश्यकताओं की मोहताज नहीं होती. कभी कभी गरीबी का जंजाल भी जुनून बन जाता है. यह बच्चों में भी दिखाई पड़ता है.

By PREM KUMAR | April 4, 2025 11:03 PM
feature

Education news from Samastipur:विद्यापतिनगर : प्रतिभा आवश्यकताओं की मोहताज नहीं होती. कभी कभी गरीबी का जंजाल भी जुनून बन जाता है. यह बच्चों में भी दिखाई पड़ता है. आवश्यकता है विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के हौसला को पंख देने की. यह बातें राजकीय उच्च विद्यालय बाजिदपुर की प्रभारी एचएम चंदा प्रियदर्शनी ने कही. मौका था विद्यालय से मैट्रिक उत्तीर्ण बच्चों का सम्मान समारोह. उक्त विद्यालय में शुक्रवार को मैट्रिक में उच्च अंक लाने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. समारोहपूर्वक आयोजन का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन सांख्यिकी पदाधिकारी सह प्रभारी बीईओ रंजित कुमार एवं प्रभारी एचएम चंदा प्रियदर्शनी ने किया. संचालन शिक्षक राज ऋषि ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के सत्रह बच्चों जिन्होंने उच्च अंक प्राप्त किया उन्हें सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया गया. वक्ताओं ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर प्रबंध समिति अध्यक्ष अशेष ओझा, शिक्षा समिति अध्यक्ष केशव महतो, सचिव रीना देवी, गायत्री कुमारी, रेखा कुमारी, अनिता कुमारी, रजनीश कुमार, गीतिका राय, सतीश कुमार, सुरेंद्र कुमार सहित 23 शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. सम्मान समारोह में शिवम कुमार,अमन राज, निकेत कुमार, एकांश कुमार,अदित्यराज, खुशी कुमारी, अभय कुमार, खुशबू कुमारी, अभिलाषा कुमारी,कुणाल कुमार शामिल हैं.

रसोईया का बेटा बना टॉपर

गेहूं की करायी गयी क्राॅपकटिंग

हसनपुर : प्रखंड के कई गांवों में विभागीय स्तर पर गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर उपज का मूल्यांकन किया गया. अतापुर के गयानंद सिंह के खेत में शुक्रवार को बीडीओ मनोज कुमार की मौजूदगी में क्रॉप कटिंग करायी गयी. इसमें दस मीटर लंबा व पांच मीटर चौड़ा खेत में 25.410 किलोग्राम की उपज पायी गई. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी शीतल कुमार, बीएओ इंद्र झा, एटीएम अवध शरण यादव, किसान सलाहकार सुभाषचंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version