Samastipur News:आत्मदाह की घोषणा के बाद कराई जमीन की मापी

थाना क्षेत्र के महमदपुर में एनएच 122 बी निर्माण में अधिग्रहित भूमि की मापी में अनियमितता के विरोध में रामनाथ साह व राधा देवी ने आत्मदाह की घोषणा की थी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 27, 2025 5:45 PM
feature

Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के महमदपुर में एनएच 122 बी निर्माण में अधिग्रहित भूमि की मापी में अनियमितता के विरोध में रामनाथ साह व राधा देवी ने आत्मदाह की घोषणा की थी. इसे संज्ञान लेते हुए सीओ, सड़क निर्माण के अभियंता,भू अर्जन विभाग के कर्मी व पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में खाता संख्या 28 व खेसरा संख्या 422 की मापी कराई गई. बताया जाता है कि महनार बछबाड़ा परियोजना के अंतर्गत कटा हुआ सड़क मुस्तकिल से मिलान के बाद चिन्हित किया गया. मापी का कार्य अंचल अमीन, भू अर्जन अमीन व आवेदक द्वारा मनोनीत अमीन कपल राय व जितेंद्र राय के आपसी समन्वय से किया गया. मापी के बाद ग्रामीणों की उपस्थिति में एक समझौता पत्र भी तैयार किया गया. रामनाथ साह ने मंगलवार को बताया कि मापी के बाद 27 मई को होने वाले आत्मदाह की घोषणा स्थगित कर दी गई है. बताते चलें कि राधा देवी ने सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि की मापी में अनियमितता को लेकर बीते सात मई को महमदपुर में एनएच 122 सड़क को के घंटों तक जाम कर नाराजगी जताई थी. जाम स्थल पर सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी पहुंचकर एक निश्चित समय में जमीन की मापी कराये जाने की बात कही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version