Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:जनकल्याणकारी योजना के प्रचार प्रसार को लेकर प्रखंड परिसर में बैठक

Samastipur News:जनकल्याणकारी योजना के प्रचार प्रसार को लेकर प्रखंड परिसर में बैठक

0
Samastipur News:जनकल्याणकारी योजना के प्रचार प्रसार को लेकर प्रखंड परिसर में बैठक

Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन सिंघिया में पंचायत सचिव, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक, ग्रामीण आवास सहायक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को सरकार की 22 जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पात्र परिवारों एवं सदस्यों का सर्वे, घर-घर जाकर आवेदन प्राप्ति एवं इसका निष्पादन को लेकर हुआ. बीडीओ ने कहा कि सरकार की योजनाओं में से कुछ ही योजनाओं का आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. जबकि अधिकांश योजनाओं का आवेदन अभी भी प्राप्त नहीं हो रहे हैं. इस चिंता को लेकर समीक्षा की गई. अधिकांश योजनाओं का आवेदन प्राप्त हों और सभी योजनाओं से आच्छादन की दिशा में कार्रवाई हो सके. इस मुद्दे पर विचार किया गया. इसमें कुशल युवा कार्यक्रम/कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, वासभूमि, बुनियादी केंद्र से संबंधित योजनाएं (चश्मा वितरण/ हियरिंग एड/ तिपहिया साइकिल वितरण), बिजली कनेक्शन, सतत जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का आवेदन प्राप्त नहीं हो रहे हैं. जबकि इस योजनाओं का आच्छादन भी आवश्यक है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में आवश्यक आधारभूत संरचना की उपलब्धि हो सके. इसके लिए सभी पंचायत सचिव,विकास मित्र एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक को सर्वे करने हेतु निदेशित किया गया. वैसे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों जहां संपर्क पथ का अभाव, सामुदायिक भवन- सह- वर्कशेड का अभाव, बिजली अथवा बिजली के पोल अब तक नहीं पहुंचा है, हर घर नल जल योजना/मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना से वंचित टोला का वास्तविक सर्वे कर सर्वे रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में समर्पित करने का निदेश दिया है. विकास मित्र एवं पंचायत सचिव को अपेक्षित सहयोग करने हेतु स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं ग्रामीण आवास सहायक को निदेश दिया गया. इसके अलावा ई-श्रम कार्ड एवं आयुष्मान भारत कार्ड से संबंधित आवेदन का निष्पादन करने हेतु पंचायत के सभी कार्यपालक सहायक को निदेश दिया गया. इस मौके पर पंचायत सचिव उपेंद्र यादव, राजकुमार यादव, विकास मित्र कपिलेश्वर सरदार, सौरभ कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमन कुमार सिंह कार्यपालक सहायक वीरेश्वर कुमार चीकू एवं ग्रामीण आवास सहायक सुनील कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version