Bokaro News : मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर बीजीएच में जुटे परिजन, की नारेबाजी

Bokaro News : बीएसएल के मृत ठेका मजदूर के आश्रित को मिला नियोजन, पीसीआर वैन की टक्कर से युवक की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज

By ANAND KUMAR UPADHYAY | May 9, 2025 11:32 PM
feature

बोकारो, बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में रखे दो शव के मामले में शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर परिजन व लाेग जुटे रहे. इस दौरान नारेबाजी होती रही. बीएसएल प्लांट में कार्य के दौरान मृत ठेका मजदूर मनोज सागर के मामले में झामुमो नेता मंटू यादव व पीसीआर वैन से चास थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के मामले में बोकारो विधायक श्वेता सिंह समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंची. परिजनों से मुलाकात का मामले को जाना. मंटू यादव ने अस्पताल के डीएमएस के अलावा बीएसएल अधिकारी से मुलाकात की. नियोजन में पहल करने का आग्रह किया.

सांसद ने परिजनों से ली मामले की जानकारी

वहीं विधायक श्वेता सिंह अस्पताल में पुलिस अधिकारी से मृतक के परिजनों को मुआवजा व उचित न्याय को लेकर वार्ता की. कुछ देर के बाद सांसद ढुलू महतो अस्पताल पहुंचे. दोनों मामलों की जानकारी परिजनों से ली. एक मामले में मनोज सागर के परिजनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. दूसरे मामले में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह व सेक्टर चार इंस्पेक्टर से मामले की पूरी जानकारी ली. उचित न्याय दिलाने की बात कही. सांसद को बताया गया कि पीसीआर वैन से दुर्घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सड़क दुर्घटना में नियम के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जायेगा. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

सांसद की पहल पर मनोज सागर के आश्रित को मिला नियोजन

बीएसएल कोक ओवन में दुर्घटना में मृत ठेका मजदूर मनोज सागर की पत्नी ब्यूटी कुमारी को बीएसएल प्रबंधन ने सांसद ढुलू महतो की पहल पर शनिवार को बीएसएल में नौकरी का नियोजन पत्र बीजीएच में सौंपा. सांसद ने कहा कि बीएसएल में कार्यरत ठेका मजदूर हो या सेल में कार्यरत इस्पातकर्मी. सभी के आश्रितों को स्थाई नौकरी पाने का अधिकार है. सेलकर्मी व ठेका मजदूर के बीच में कानून का अंतर का हवाला देकर नौकरी से वंचित करना गलत है. बीएसएल में सक्रिय सभी यूनियन को ऐसे मामले में एकत्रित होना चाहिए. मौके पर जमसं महासचिव साधु शरण गोप, सांसद प्रतिनिधि श्याम गुप्ता, मंटू राय, मनोज सिंह, अमर स्वर्णकार, कन्हैया पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बोकारो न्यूज़ (Bokaro News) , बोकारो हिंदी समाचार (Bokaro News in Hindi), ताज़ा बोकारो समाचार (Latest Bokaro Samachar), बोकारो पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bokaro Politics News), बोकारो एजुकेशन न्यूज़ (Bokaro Education News), बोकारो मौसम न्यूज़ (Bokaro Weather News) और बोकारो क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version