पटमदा.
माझी परगना महाल बारहा दिशोम की ओर से शुक्रवार को पटमदा डाकबंगला मैदान में एक दिवसीय सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामसभा को सशक्त बनाने की जरूरत है. इससे गांवों का विकास तेजी से होगा.
माझी बाबाओं का बनेगा परिचय पत्र
मंत्री ने कहा कि आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के तहत ग्रामसभा के सशक्तीकरण के लिए आठ कमेटियों का गठन जरूरी है. उन्होंने माझी परगना महाल द्वारा सौंपे गये 17 सूत्री मांगपत्र पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गांव के माझी बाबाओं को विशेष अधिकार दिये जायेंगे. उनके लिए पहचान पत्र जारी किया जायेगा, ताकि किसी भी कार्यालय में जाने पर उन्हें पदाधिकारी कुर्सी उपलब्ध करायें. इसे नहीं मानने वाले अधिकारी नपेंगे. भाजपा के लोग इस राज्य के विकास के लिए बाधक हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने के लिए विधानसभा में पारित करने के बाद राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा, ताकि उसे नौवीं अनुसूची में शामिल किया जा सके, लेकिन उसमें भी भाजपा विरोध करती है. उन्होंने भाजपा की पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना ग्रामसभा के 22 लाख एकड़ जमीन को रघुवर दास ने लैंड बैंक के माध्यम से ले लिया था. इसमें आदिवासी समाज का सरना स्थल, मासना, गोट टांडी आदि धार्मिक स्थल शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि 17 सालों में क्या हुआ भूल जाइए, मैंने अपने विभाग में बुनियादी ढांचों को मजबूत किया है. इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए विद्यालयों में 30 छात्रों पर 1 एवं जनजातीय शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि केजी से लेकर पीजी तक क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई होगी. शिक्षकों की भी बहाली होगी. उन्होंने आह्वान किया कि केंद्र सरकार जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं करती है तबतक जातिगत जनगणना नहीं करने दिया जायेगा.शिक्षा से ही समाज का विकास होगा
मंगल कालिंदी इससे पूर्व विधायक मगंल कालिंदी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समुचित उत्थान होगा. उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर उन्नत समाज का निर्माण करें. कार्यक्रम को पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, ललित मुर्मू, बैजू मुर्मू, दुर्गाचरण मुर्मू, चंद्रशेखर टुडू, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, जीतू मुर्मू व सुधीर माझी ने भी संबोधित किया.कमलकांत बारहा दिशोम परगना नियुक्त हुए
सम्मेलन के दौरान अपनी बढ़ती उम्र को कारण बताते हुए 80 वर्षीय परगना ललित मुर्मू ने अपने सुपुत्र कमलाकांत मुर्मू को पारंपरिक पगड़ी पहनाते हुए नया बारहा दिशोम देश परगना नियुक्त किया. उन्होंने कहा कि अब कमलकांत मुर्मू ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे. मौके पर उपस्थित 110 गांवों से आए माझी बाबा, पाराणिक, नायके, गोडेत व समाज के बुद्धिजीवियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इससे पूर्व कमेटी की ओर से उपस्थित लोगों को पारंपरिक वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रशेखर टुडू, प्रदीप बेसरा, जीतु मुर्मू, दिवाकर टुडू, सिजेन हेंब्रम, हरिहर टुडू, बाघराय मार्डी, सुधीर हांसदा, मुकेश टुडू, चंपा मुर्मू, ललिता टुडू, दशमत हांसदा, शंकर मांडी, सागर मांडी, नवीन मुर्मू, दीपक मुर्मू, टीकाराम मुर्मू, मंसाराम पावरी, सीजन हेंब्रम का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल
माझी बाबाओं का बनेगा परिचय पत्र
मंत्री ने कहा कि आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के तहत ग्रामसभा के सशक्तीकरण के लिए आठ कमेटियों का गठन जरूरी है. उन्होंने माझी परगना महाल द्वारा सौंपे गये 17 सूत्री मांगपत्र पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि गांव के माझी बाबाओं को विशेष अधिकार दिये जायेंगे. उनके लिए पहचान पत्र जारी किया जायेगा, ताकि किसी भी कार्यालय में जाने पर उन्हें पदाधिकारी कुर्सी उपलब्ध करायें. इसे नहीं मानने वाले अधिकारी नपेंगे. भाजपा के लोग इस राज्य के विकास के लिए बाधक हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने के लिए विधानसभा में पारित करने के बाद राज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा, ताकि उसे नौवीं अनुसूची में शामिल किया जा सके, लेकिन उसमें भी भाजपा विरोध करती है. उन्होंने भाजपा की पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना ग्रामसभा के 22 लाख एकड़ जमीन को रघुवर दास ने लैंड बैंक के माध्यम से ले लिया था. इसमें आदिवासी समाज का सरना स्थल, मासना, गोट टांडी आदि धार्मिक स्थल शामिल हैं. मंत्री ने कहा कि 17 सालों में क्या हुआ भूल जाइए, मैंने अपने विभाग में बुनियादी ढांचों को मजबूत किया है. इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए विद्यालयों में 30 छात्रों पर 1 एवं जनजातीय शिक्षकों की नियुक्ति जल्द करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि केजी से लेकर पीजी तक क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई होगी. शिक्षकों की भी बहाली होगी. उन्होंने आह्वान किया कि केंद्र सरकार जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं करती है तबतक जातिगत जनगणना नहीं करने दिया जायेगा.शिक्षा से ही समाज का विकास होगा
मंगल कालिंदी इससे पूर्व विधायक मगंल कालिंदी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समुचित उत्थान होगा. उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर उन्नत समाज का निर्माण करें. कार्यक्रम को पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, ललित मुर्मू, बैजू मुर्मू, दुर्गाचरण मुर्मू, चंद्रशेखर टुडू, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, जीतू मुर्मू व सुधीर माझी ने भी संबोधित किया.कमलकांत बारहा दिशोम परगना नियुक्त हुए
सम्मेलन के दौरान अपनी बढ़ती उम्र को कारण बताते हुए 80 वर्षीय परगना ललित मुर्मू ने अपने सुपुत्र कमलाकांत मुर्मू को पारंपरिक पगड़ी पहनाते हुए नया बारहा दिशोम देश परगना नियुक्त किया. उन्होंने कहा कि अब कमलकांत मुर्मू ही यह जिम्मेदारी संभालेंगे. मौके पर उपस्थित 110 गांवों से आए माझी बाबा, पाराणिक, नायके, गोडेत व समाज के बुद्धिजीवियों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इससे पूर्व कमेटी की ओर से उपस्थित लोगों को पारंपरिक वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्रशेखर टुडू, प्रदीप बेसरा, जीतु मुर्मू, दिवाकर टुडू, सिजेन हेंब्रम, हरिहर टुडू, बाघराय मार्डी, सुधीर हांसदा, मुकेश टुडू, चंपा मुर्मू, ललिता टुडू, दशमत हांसदा, शंकर मांडी, सागर मांडी, नवीन मुर्मू, दीपक मुर्मू, टीकाराम मुर्मू, मंसाराम पावरी, सीजन हेंब्रम का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल