Samastipur News:कल्याणपुर : बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपाइयों ने शनिवार को सिंघिया में बैठक की. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने की. मौके पर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की समस्या पर चर्चा हुई. समस्याओं को दूर करने की बात कही. संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता चुनाव के समय ही अपनी सक्रियता नहीं बनाते. यह 365 दिन की कवायद है. चुनाव के समय विभिन्न स्तरों पर इसे टटोला जाता है. जिसकी प्रक्रिया जारी है. इसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ता संगठन के मूल स्तंभ है. उनके बिना किसी चुनाव की नींव खड़ी नहीं की जा सकती. मौके पर विधानसभा संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि हर चुनाव में भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बदौलत नायाब उपलब्धि प्राप्त की है. इस चुनाव में भी जारी रहेगी. जिला उपाध्यक्ष मधुबाला, गुड्डू, देवाशीष कुमार, सौरभ, मंडल अध्यक्ष अरुण सहनी, विजय शंकर ठाकुर, अभिजीत, मधु पासवान, राकेश कुमार मुन्ना, प्रशांत कुमार, कृष्ण कुमार झा आदि ने अपने विचार रखे.
संबंधित खबर
और खबरें