Samastipur News:उजियारपुर : संयुक्त किसान मोर्चा ट्रेड यूनियन, संयुक्त खेत मजदूर महागठबंधन द्वारा सोमवार को जट्टाडीह, रामनगर हाट, नाजिरपुर हाट, महिसारी बाबुपोखर चौक, चंदौली चौक, चैता व अंगारघाट में कार्यकर्ताओं ने 9 जुलाई को हड़ताल को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ सभा की. इनकी मुख्य मांगों में किसानों के कर्ज माफी, कृषि कार्य को मनरेगा से जोड़ने, मनरेगा में मजदूरों को साल में 2 सौ दिन काम और 6 सौ रुपये मजदूरी देने, गरीब, विधवा व दिव्यांग को तीन हजार रुपये पेंशन आदि शामिल हैं. इस क्रम में कार्यकर्ताओं ने आमलोगों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. मौके पर सीपीएम के जिलामंत्री रामाश्रय महतो, उपेंद्र राय, दिनेश पासवान, उपेन्द्र दास, उमेश सहनी, रामप्रवेश चौरसिया, रामविलास सहनी, मनोज राय, सीपीआई के संजय सिंह, माले के गंगा पासवान आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें